Blogger Meaning in Hindi: ब्लॉगर कौन होते हैं और एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
Blogger Meaning in Hindi: यदि आपको Blogging में Interest हैं, तो आपने Blogger शब्द को बहुत बार Notice किया होगा। क्योंकि ब्लॉगिंग में अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल होता है। यदि आपको इसका मतलब मालूम है, तो अच्छी बात है, लेकिन अक्सर नये लोगों को ब्लॉगिंग की शुरूआत में इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। जिसके कारण वे कंफ्यूजन में रहते हैं।
अक्सर लोग ब्लॉगर को एक ऐसा व्यक्ति समझते हैं, जो ऑनलाइन लिखता है और आसानी से पैसे कमाता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर ऐसा होता तो आज के समय में हर एक इंसान Blogger बन गया होता है। क्योंकि आज के समय में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है।
इस लेख में हम आपको Blogger Meaning in Hindi, Blogger कौन होते हैं? (Blogger Kaun Hote Hain) एक सफल Blogger कैसे बनें? Blogger बनने के फायदे और नुकसान क्या हैं? आदि के बारे में विस्तार से बतायेंगे, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें। जिससे ब्लॉगर से संबंधित आपके जितने भी कंफ्यूजन हो वो सारे दूर हो जायें।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blogger Meaning in Hindi: ब्लॉगर कौन होते हैं और एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
Blogger Meaning in Hindi का हिंदी मतलब चिट्ठाकार होता है। ज्यादातर लोग इसे हिंदी में Blogger ही कहते हैं। Blogger को और सरल भाषा में समझें, तो Blog पर आर्टिकल लिखने से लेकर उसको पब्लिश करने या ब्लॉग पर कुछ भी गतिविधि करने वाले वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता है। जैसे A2Z HindiMe मेरा एक Blog है और मैं इस पर काम करता हैं, तो मैं इस ब्लॉग का Blogger हूँ। बैसे ब्लॉगर होना इतना आसान नहीं है। असल में Blogger कौन होते हैं? अपने अनुभव के आधार पर हम आपको उनके बारे में नीचे बतायेंगे। यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनकर ब्लॉगिंग से अच्छे-खासे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इनके बारे में जानना बहुत जरूरी है।
Blogger कौन होते हैं? (Blogger Kaun Hote Hain)
आज के समय में जो भी इंसान Online पैसे कमाना चाहता है, तो वह सबसे पहले Blogger बनना चाहता है क्योंकि इसमें YouTuber की तरह आपको Video बनाकर अपना चेहरा दिखाई नहीं पड़ता है। जिसके कारण अधिकतर लोगों को Blogging बहुत आसान लगती हैं, लेकिन एक सफल Blogger बनना इतना आसान नहीं है।
हम आपको नीचे कुछ Points में विस्तार से सरल भाषा में समझायेंगे कि Blogger कौन होते हैं? मेरी आपसे एक विनती है आप इन Points को खुद से जोड़कर देखें तभी आपको बहुत अच्छे से समझ में आयेंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
#1 – Blogger Meaning in Hindi – A Hard Working Person (एक मेहनती व्यक्ति)
Blogger एक बहुत ही मेहनती व्यक्ति होता है क्योंकि ब्लॉगिंग में वहीं इंसान सफलता पा सकता है जो मेहनती होता है। Blogging में थोड़ी बहुत भी आलस करने से आप बहुत पीछे हो सकते हैं। एक ब्लॉग को सफल बनाने के लिए ब्लॉगर को उस पर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करना, SEO करना, Blog को Promote करना तथा उसके लिए Backlink बनाना आदि बहुत सारे काम करता है।
यदि आप ब्लॉगर हैं और Blogging में सफलता हाँसिल करना चाहते हैं, तो शुरूआत में लगभग 6 से 12 महीने तक आपको दिन में कम से कम 10 से 12 घंटे काम करना होगा। इसके बाद वो समय आयेगा जिसके लिए आपने इतनी मेहनत है। बस शुरूआत में आपको ब्लॉगिंग में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं करनी है। क्योंकि एक सफल ब्लॉगर रात दिन काम करता है। जिसके बाद ही वह सफल बन पाता है। Blogger बनाना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
#2 – Blogger Meaning in Hindi – A Patient Person (एक धैर्यवान व्यक्ति)
Blogging में सफलता धीमे प्रोसेस में मिलती है। इसलिए एक ब्लॉगर मेहनती होने के साथ एक बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति भी होता है। ब्लॉगर को शुरूआत के दिनों में बहुत अधिक निराशा हाथ लगती है क्योंकि Google Sandbox Effect के कारण लगभग शुरूआत के 3 महीनों में ब्लॉग पर Traffic बिल्कुल ना के बराबर आता है।
लेकिन निराशा के वाबजूद ब्लॉगर लगातार अपने ब्लॉग पर इस आशा में रात-दिन काम करता है कि एक दिन आयेगा। जब उसका ब्लॉग रैंक करेंगा और उसके ब्लॉग पर भी अच्छा खासा ट्रैफिक आयेगा। जिसके बाद वह भी Blogging से बहुत सारा पैसा कमायेगा।
किसी भी ब्लॉग को पूरी तरह से सफल बनने में कम से कम 2 साल या उससे अधिक समय भी लग सकता है। यदि आप दो साल तक लगातार 10 से 12 घंटे तक काम कर रहते तो दो साल बाद आप अपने ब्लॉग से कम से कम 50000 रुपये महीने कमाना शुरू कर देंगे। लेकिन इसके लिए आपको एक सच्चा ब्लॉगर बनाना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो कई साल तक मेहनत करेंगे आपको सफलता नहीं मिलेगी।
#3 – Blogger Meaning in Hindi – Time Efficient Person (समय का सही इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति)
समय एक ऐसी चीज है जो इस दुनिया में हर एक इंसान को प्रतिदिन 24 घंटों के रूप में बराबर मिलता है। अब जो भी इंसान इस समय का सही इस्तेमाल करता है, तो वह अपने साथ के लोगों से बहुत ज्यादा आगे निकल जाता है और एक सफल ब्लॉगर ऐसा ही करता है। वह अपने कीमती समय का सदुपयोग करता है।
एक ब्लॉगर का सोने, उठाने, खाने-पीने, ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना, Backlink बनाना, SEO Audit करना आदि सारे कामों का एक निश्चित Time Table होता है और वो उसी के अनुसार चलता है।
एक ब्लॉगर के पास फालतू कामों के लिए समय नहीं होता है। पहली बात तो उसको मिलता नहीं है, लेकिन कभी मिल भी जाता है, तो वह उस में नई चीजें सीखता है। एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको भी अपना टाइम टबल बनाना चाहिए।
#4 – Blogger Meaning in Hindi – A Person Who Makes Good Use of The Power of The Internet (इंटरनेट की ताकत का सही इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति)
हर एक व्यक्ति जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है वह Internet की ताकत को अच्छे से समझता है। इसलिए इसके मन में Online पैसे कमाने का ख्याल आता है, लेकिन इसका Internet की ताकत का इस्तेमाल एक ब्लॉगर बहुत ही अच्छे तरह से करता है।
क्योंकि जहाँ एक साधारण व्यक्ति अपना कीमती समय और Internet Video देखने, Game खेलने या सोशल मीडिया पर वर्बाद करता है, तो एक ब्लॉगर यह सबकुछ रिसर्च करने, आर्टिकल लिखने या ब्लॉग पर कुछ काम करने में खर्च करता है।
एक ब्लॉगर Internet की मदद से नई-नई जानकारी सीखता है तथा उन्हे अपने ब्लॉग की मदद से लोगों तक पहुंचाता है। जिससे उसका ब्लॉग तेजी Grow करता है। जिसके बाद Blogging से लाखों रुपये महीने के कमाता है और साधारण व्यक्ति वहीं का वहीं रह जाता है।